लखीसराय, जून 7 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार में ओझवा पोखर मैदान में शुक्रवार को आयोजित औझवा पोखर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में लखीसराय पुलिस टीम ने खैरा को 43 रन से हराया l बैटिंग करने उतरी लखीसराय पुलिस टीम के तरफ से गुड्डू सिंह 58 रन 23 बॉल, निक्कू उर्फ बजरंगी 51 रन 21 बॉल, बिट्टू मैक्सी 41 रन 14 गेंद, रॉकी 23 रन 11 बॉल धमाकेदारी पारी के साथ 14 ओवर में कुल 190 रन बनाया l रन को चेंज करने उतरी खैर की टीम 14 ओवर खेलने के बाद भी 43 रन से मैच हार गई l खैरा की टीम के तरफ से सत्यम ने विस्फोटक पारी खेली उसके बाद कोई बल्लेबाज बेटिंग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। लखीसराय क्रिकेट टीम के कप्तान सुरेंद्र सूर्या ने अपने तीन ओवर के स्पेल में कसी हुई गेंदबाजी किया। बिट्टू मैक्सी ने भी ने दो विकेट लिया। लखीस...