अलीगढ़, सितम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रीमियर नगर बैंक कालोनी में सुखमा संस ने रविवार को विशेष सफाई अभियान चलाया। यहां पर स्थानीय नागरिकों ने सफाई नहीं होने आमरण अनशन कर दिया था, जिसको नगर निगम ने समाप्त कराया था। कालोनी के लोगों ने सफाई की मांग की थी। रविवार को सुखमा संस के प्रोजेक्ट हेड रितेष कपूर टीम के साथ प्रीमियर नगर बैंक कालोनी में सफाई अभियान चलाया। यहां पर गलियों में सफाई, चूना छिड़काव, एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। नाले व नालियों की तलीझाड़ सफाई कराई गई। नाले व नालियों से निकलने वाली सिल्ट को मौके से उठाया गया। सड़क किनारे घास व झाड़ियों की सफाई कराई गई। सुखमा संस के करीब 40 कर्मचारियों को लगाकर बैंक कालोनी को साफ कराया गया। जल निकासी को लेकर नाले व नालियों की सफाई आगे भी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...