अलीगढ़, सितम्बर 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रीमियर नगर बैंक कालोनी में सफाई को लेकर शुक्रवार की आधी रात को नगर निगम व सुखमा संस का पूरा अमला पहुंच गया। नाले, नालियों की रात को सफाई शुरू कराई। स्थानीय नागरिकों ने 13 सितंबर से आमरण अनशन की चेतावनी दी थी। प्रीमियर नगर बैंक कालोनी में सीवर लाइन चोक होने के कारण पानी भर रहा है। इससे चारों ओर गंदगी फैल रही है। इसको लेकर तीन दिन पहले लोगों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया था। स्थानीय निवासी डा. सीपी गुप्ता ने चेतावनी दी थी कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 13 सितंबर से आमरण अनशन पर बैठेंगे। आमरण अनशन पर बैठने की खबर भनक लगते ही शुक्रवार की रात नगर निगम के अफसर व सुखमा संस के कर्मचारी प्रीमियर नगर बैंक कालोनी पहुंचे। इसके बाद सफाई कार्य शुरू कराया। अपर नगर आयुक्त राकेश यादव, सुखमा के प्रोजे...