जमशेदपुर, जून 28 -- जमशेदपुर ।टेल्को के सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में खेले गए मैच नंबर 17 में ग्रेमिन फुटबॉल एकेडमी (जीएफए) और आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब (एजीएससी) के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। एजीएससी ने 12वें मिनट में सुशील मार्डी के गोल से बढ़त बनाई। जीएफए को 36वें मिनट में बड़ा झटका लगा, जब उनके गोलकीपर बबलू सोरेन को रेड कार्ड दिखाया गया।इसके बावजूद जीएफए ने हिम्मत नहीं हारी और 81वें मिनट में संतनन सिंह ने गोल कर टीम को बराबरी दिलाई। इस दौरान जीएफए के चैतन सिंह, संतनन सिंह और गोलोक सिंह को पीला कार्ड दिखाया गया। एजीएससी के सुनीराम बेसरा (7) और मंगल मंडी (70) को भी चेतावनी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...