जमशेदपुर, सितम्बर 6 -- जमशेदपुर। जेएफसी रिजर्व्स को प्रीमियर डिवीजन मैच में बीएसएलएफए के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ पर संतोष करना पड़ा। मैच की शुरुआत में ही छठे मिनट में बुधन सोरेन ने बीएसएलएफए को बढ़त दिलाई। हालांकि, जेएफसी ने संघर्ष जारी रखा और हाफ टाइम से ठीक पहले देवजीत मजूमदार ने बराबरी का गोल दाग दिया। दूसरे हाफ में कई खिलाड़ियों को पीला कार्ड मिला और 55वें मिनट में जेएफसी के मार्स निंगथौजाम को रेड कार्ड दिखाकर बाहर भेज दिया गया। दस खिलाड़ियों के साथ भी जेएफसी ने डटे रहकर बीएसएलएफए को विजयी गोल करने से रोक दिया।सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम (टेल्को ग्राउंड) शुक्रवार को प्रीमियम डिवीजन के मुकाबले में टाटा स्टील ने झारखंड स्पोर्टिंग क्लब को 4-1 से करारी शिकस्त दी। 14वें मिनट में सुनील लोहार ने खाता खोला और हाफ टाइम से ठीक पहले आशामन हेम्ब्रम ने बढ़...