मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। वर्ल्ड वीमेंस फिडे मास्टर शहर की मरियम फातिमा (2035) भुवनेश्वर में रविवार को संपन्न आईकॉनिक ओडिशा प्रीमियर चेस लीग के वीमेंस कैटेगरी में दूसरे स्थान पर रहीं। मरियम टीम चैम्पियनशिप में छह चक्र की बाजी जीतने में सफल रही। उन्हें छह अंक मिले। छह अंक हासिल करने के बाद मरियम को 16 रेटिंग दी गई, लेकिन फिडे उन्हें रेटिंग रैंकिंग में नहीं जोड़ेगा। मरियम बिहार की पहली वर्ल्ड फिडे मास्टर हैं, जिन्होंने स्पेन में आयोजित बारबेड़ा डिल वैलिस ओपन चेस चैम्पियनशिप ए व बी डिवीजन में सर्वाधिक रेटिंग हासिल कर कैडिडेट वीमेंस मास्टर नार्म्स के लिए आगे बढ़ी थी। लेकिन फिडे ने मरियम को सीधे वर्ल्ड वीमेंस फिडे मास्टर नार्म्स दे दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...