बेगुसराय, फरवरी 23 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की इजराहा ब्लाक रोड स्थित तुलसी वाटिका के समीप खेले जा रहे तीन दिवसीय इजराहा प्रीमियर क्रिकेट लीग मैच के फाइनल मैच का रविवार को समापन हुआ। मैच के आयोजक अरविंद यादव, राकेश कुमार द्वारा निर्धारित कुल 10-10 ओवर के क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया और फाइनल मुकाबले में इजराहा बनाम बखड्डा के बीच मैच खेला गया। इस क्रम में टॉस जीतकर इजराहा ने बल्लेबाजी का फैसला लिया। मेजबानी करते हुए इजराहा की टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 48 रन बनाया। जवाब में उतरी बखड्डा की टीम 37 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार इजराहा की टीम 11 रन से मैच जीतकर विजेता कप पर कब्जा जमाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला परिषद प्रेमलता कुमारी, मुखिया रोहित पासवान, डॉ एके सिंह आदि ने विजेता टीम के कप्...