जमशेदपुर, दिसम्बर 10 -- आरडी टाटा तकनीकी शिक्षा केंद्र, गोलमुरी में आयोजित अंतर-विभागीय प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट में हॉस्टल टीम ने खिताब अपने नाम किया। फाइनल में टीम ने मेकाट्रॉनिक्स बी को 18 रन से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। पांच ओवरों के फाइनल में हॉस्टल टीम ने तीन विकेट पर 62 रन का स्कोर खड़ा किया। आकाश यादव ने 45 रनों की आतिशी पारी खेली। जवाबी पारी में मेकाट्रॉनिक्स बी की टीम टिक नहीं सकी और 44 रन पर सिमट गई। हॉस्टल टीम ने 18 रन से मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। सेमीफाइनल दौर में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। मेकाट्रॉनिक्स ए ने इलेक्ट्रॉनिक्स टीम को रोमांचक सुपर ओवर में हराया, जबकि हॉस्टल टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मेकाट्रॉनिक्स बी को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। समापन समारोह में संस्थान के उप प्रधानाचार्य रमेश र...