जमशेदपुर, अगस्त 30 -- सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम और टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए फुटबॉल लीग मुकाबले दर्शकों के लिए रोमांच और उत्साह से भरपूर रहे। प्रीमियर डिवीजन के तहत टेल्को ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब (जेएफसी) और स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर (एससीजे) 2-2 की बराबरी पर रहे। खेल की शुरुआत में ही पांचवें मिनट में एल्विन एशान ख्य्रीम ने गोल कर जेएफसी को बढ़त दिलाई। हाफ टाइम से ठीक पहले रविराज मुर्मू ने शानदार गोल कर एससीजे को बराबरी दिला दी। दूसरे हाफ में मार्स निंग्हौजाम ने जेएफसी को फिर बढ़त दिलाई, लेकिन इंजरी टाइम में मक्खू हांसदा के गोल ने एससीजे को हार से बचा लिया।सुपर डिवीजन का मुकाबला टिनप्लेट ग्राउंड में शिशु डोम क्लब और न्यू बॉयज क्लब के बीच खेला गया, जो 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। 15वें मिनट में क...