जमशेदपुर, जुलाई 6 -- सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम टेल्को, गोपाल मैदान, आर्मरी ग्राउंड और टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को जमशेदपुर फुटबॉल लीग के विभिन्न डिवीजनों में खेले गए मुकाबले रोमांच से भरपूर रहे। झारखंड स्पोर्टिंग क्लब ने आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब को 1-0 से हराकर अहम जीत दर्ज की। मैच का एकमात्र निर्णायक गोल गुमदी मार्डी ने 34वें मिनट में किया। झारखंड स्पोर्टिंग के आज़ाद मुर्मू को 63वें मिनट में पीला कार्ड दिखाया गया। वहीं, बंजू सोरेन को 66वें मिनट में रेड कार्ड के चलते मैदान से बाहर जाना पड़ा। आदिवासी ग्रीन के तीन खिलाड़ियों को चेतावनी दी गई। सुपर डिवीजन गोपाल मैदान में खेले गए मैच संख्या 21 में सिंहभूम सॉकर फैंस क्लब (एसएसएफसी) ने अरुणा समिती क्लब को 1-0 से हराया। यह जीत विशाल तापी के 41वें मिनट में किए गए एकमात्र गोल ...