नई दिल्ली, मई 3 -- अप्रैल 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में एक बार फिर मारुति का दबदबा देखने को मिला। हालांकि, इस लिस्ट को डोमिनेट करने का काम SUVs ने किया। इसके बाद भी कंपनी की छोटी और सस्ती कारों की सेल्स बेहतर रही। मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। हालांकि, बलेनो की सेल्स में तगड़ी गिरावट देखने को मिला। वहीं, ये टॉप-10 की लिस्ट में 10वें नंबर पर रही। बता दें कि पिछले महीने इसकी 13,180 यूनिट बिकीं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.70 लाख रुपए है। चलिए आपको टॉप-10 कारों की लिस्ट के बारे में दिखाते हैं।बलेनो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस बलेनो में 1.2-लीटर, फोर-सिलेंडर K12N पेट्रोल इंजन दिया। ये 83bhp का पावर जनरेट करेगा। वहीं, एक अन्य ऑप्शन में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन ...