गिरडीह, अगस्त 19 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार के पुनीत राय स्टेडियम में सोमवार को धनवार प्रीमियम लीग डे नाइट शार्ट बाउंड्री 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पूर्व आईजी सह भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह, पवन साव आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया। मैच का पहला खेल स्पोर्टस क्लब ऑफ राजधनवार व सिनेमा रोड राजधनवार के बीच खेला गया। विजेता टीम को शानदार ट्रॉफी के साथ 21 हज़ार नगद राशि तथा उप विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 11 हज़ार नगद राशि दी जाएगी। नॉक आउट सिस्टम के तहत मैच आयोजित किया गया। इस बाबत सिंह ने कहा कि खेल आपसी एकता का परिचय देता है। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। कहा कि ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। वहीं भाजपा नेता पवन साव ने कहा कि खिलाड़ी खेल की ...