प्रयागराज, दिसम्बर 14 -- संगम नगरी की वीआईपी ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस में 12 घंटे पहले चार्ट तैयार करने का प्रयोग सफल रहा है। 12 दिसंबर को सुबह 10:10 बजे चार्ट बनने से यात्रियों को पहले ही बर्थ की स्थिति पता चल गई और यात्रा की बेहतर योजना बन सकी। उत्तर मध्य रेलवे अब मुंबई हमसफर, नई दिल्ली हमसफर और श्रम शक्ति एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों में भी यह व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर रहा है। रेलवे यात्रियों का सर्वे कर लाभ-नुकसान का आकलन करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...