नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- सबसे पावरफुल कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन्स का जिक्र हो तो Vivo का नाम जरूर आता है। इन दिनों Vivo X200 सीरीज के फैन एडिशन मॉडल पर लिमिटेड टाइम डील मिल रही है। ग्राहकों को Vivo X200 FE 5G सस्ते में खरीदने का मौका Amazon पर मिल रहा है। इस डिवाइस को 4000 रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ और भी बड़ी छूट पर ऑर्डर किया जा सकता है। आइए आपको इस डील के बारे में विस्तार से बताते हैं। Vivo X200 FE 5G का सबसे बड़ा हाइलाइट इसके बैक पैनल पर मिलने वाला 50MP कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50MP ZEISS टेलीफोटो कैमरा सेंसर मिलता है और इसके साथ यूजर्स को बेहतर जूम शॉट्स क्लिक करने का विकल्प दिया जा रहा है। यह फोन मल्टीफोकल पोर्ट्रेट शॉट्स ऑफर करता है और इसमें पांच अलग-अलग पोर्ट्रेट मोड्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें जबरदस्त बैकअप के लिए ...