फतेहपुर, अक्टूबर 14 -- फतेहपुर। धनतेरस व दीपावली के त्योहार पर कार व बाइक की खरीद करने वालें लोगो द्वारा मनपसंद वाहनों की बुकिंग कराई जा रही है। लेकिन स्टॉक सीमित होने के चलते खरीददारों को या तो इंतजार करना पड़ रहा है या फिर दूसरा वाहन लेकर काम चलाना पड़ रहा है। वहीं इस बार धनतेरस के दिन शनिवार पड़ने को लेकर भी खासी ऊहापोह की स्थित बनी हुई है। कार बाजार में प्रीमियम कारों सहित रेसर बाइकों का स्टॉक सीमित होने के कारण भी डीलरों सहित खरीददारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धनतेरस व दीपावली के त्योहार पर इस बार ऑटो मोबाइल बाजार भी खासा चमक उठा है इसके पीछे जीएसटी की दरों में आने वाली कमी को भी माना जा रहा है। जीएसटी की दरों के कम होने के बाद से ही कार व बाइक ऐजेंसियों के डीलरों द्वारा वाहनों का पर्याप्त स्टाक बेहतरी के चलते करना शुरू कर...