मुरादाबाद, अगस्त 14 -- राजस्व वसूली को देखते हुए बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद शुरू की गई है। जिले में डिजिटल मीटर को स्मार्ट मीटर में बदला जा रहा है। ताकि आपूर्ति व्यवस्था तो बेहतर हो, साथ ही राजस्व वसूली में भी लाभ मिले। पहले चरण में लगाए गए स्मार्ट मीटर को प्रीपेड में तब्दील कर दिया गया है। 25 अगस्त से उन उपभोक्ताओं को रिचार्ज करने पर ही बिजली मिल सकेगी। यानी पहले रिचार्ज किया जाएगा, उसके बाद उपभोक्ता को बिजली मिलेगी। इस व्यवस्था को लेकर उपभोक्ताओं में नाराजगी है। और स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया का भी विरोध किया जा रहा है। वहीं प्रभारी मुख्य अभियंता प्रशांत कुमार ने बताया कि अभी तक जिले में चालीस हजार से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...