प्रयागराज, जुलाई 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रीतमनगर की रंजना के साथ गजब हो गया। प्रीपेड से पोस्टपेड मीटर बदलवाते ही उनका बिल एक लाख रुपये आ गया। शनिवार को बिल रिवीजन महाअभियान के तहत वह बमरौली डिवीजन में लगे शिविर में पहुंचीं और अपनी शिकायत दर्ज कराई। एक्सईएन राघवेंद्र प्रताप सिंह ने जांच कराई। जांच में सामने आया कि यह बिल तकनीकी त्रुटि के कारण जनरेट हुआ है। बिल को संशोधित कर नया बिल बनाया गया, जो केवल छह रुपये का था। रंजना जैसे सैकड़ों उपभोक्ताओं को शिविरों में लाभ मिला। शनिवार को बिल रिवीजन महाअभियान के तीसरे दिन कुल 541 शिकायतें आईं, जिनमें से 303 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इन शिकायतों में मुख्य रूप से नए कनेक्शन, भार वृद्धि, खराब मीटर और बिल संशोधन शामिल थे। म्योहाल डिवीजन में 35 में से 11, कल्याणी देवी डिवीजन में 6...