प्रयागराज, जुलाई 22 -- धूमनगंज के केंद्रांचल कॉलोनी निवासी गुलशन बत्रा उस वक्त हैरान रह गए जब प्रीपेड से पोस्टपेड मीटर में बदलाव कराने के एक महीने बाद उनके घर का बिजली बिल दो लाख 46 हजार रुपये आ गया। मंगलवार को बमरौली डिवीजन में लगे विभाग के महाशिविर में उन्होंने शिकायत की। मामले का निस्तारण हुआ। जांच में पता चला कि मीटर रीडिंग में गड़बड़ी हुई है। बकाया मात्र 4950 रुपये था। अधिकारियों ने तुरंत बिल संशोधित कर राहत दी। इसी तरह नीमसराय निवासी जया शुक्ला ने भी शिविर में पहुंचकर शिकायत की कि उनके सोलर मीटर के बिल में समायोजन नहीं हो रहा है। अधिशासी अभियंता राघवेंद्र प्रताप सिंह की निगरानी में तुरंत जांच कर समायोजन कर दिया गया। बिजली विभाग की ओर से लगाए गए पांच दिवसीय महाशिविर का मंगलवार को समापन हो गया। शहर डिवीजन में कुल 629 उपभोक्ताओं ने बिल...