कानपुर, अक्टूबर 23 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। केस्को का प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगने से पहले की पोस्टपेड कनेक्शन में बकाया बिल की धनराशि को प्रीपेड कनेक्शन के निगेटिव बैलेंस में नहीं डाला जाएगा। बिजली इस्तेमाल के लिए कराए गए रीचार्ज बैलेंस पर बकाया बिल से असर नहीं पड़ेगा। यानी बकाया अदा करने के लिए उतनी राशि का प्रीपेड मीटर का रीचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी। यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर पोस्टपेड की बाकी धनराशि अलग और कराए गए रीचार्ज का बैलेंस अलग-अलग दिखेगा। इस बकाया बिल को अदा करने के लिए केस्को ने विकल्प दे दिए हैं। पार्ट पेमेंट के जरिये केस्को के काउंटर और यूपीपीसीएल की वेबसाइट से भुगतान कर सकते हैं। पूर्ण भुगतान की सुविधा भी होगी। अगर दोनों नहीं कर सकते हैं तो हर रीचार्ज से 10 से 25 प्रतिशत की राशि को बकाया धनराशि को अदा करने के लिए समाय...