बस्ती, सितम्बर 15 -- बस्ती, हिटी। स्मार्ट मीटर लगवा चुके उपभोक्ताओं के फोन पर मैसेज आने लगे हैं कि उनका कनेक्शन पोस्टपेड से बदलकर प्रीपेड किया जा रहा है। यह मैसेज सीधे पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी से भेजे जा रहे हैं। मैसेज मिलने के बाद से उपभोक्ताओं में असमंजस की स्थिति है। ज्यादातर उपभोक्ता अभी प्रीपेड के लिए तैयार नहीं हैं। मुख्य अभियंता वीके गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाए जाने की योजना में ही इसे प्रीपेड किया जाना शामिल है। पहले चरण में उन उपभोक्ताओं का कनेक्शन प्रीपेड किया जा रहा है, जो नियमित रूप से भुगतान कर रहे हैं। सभी कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर लगाकर उसे प्रीपेड में कंवर्ट किया जाना है। जिले में चार लाख से ज्यादा कनेक्शन हैं। इन पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। स्मार्ट मीटर लगाने की जिम्मेदारी एक निजी ...