लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पावर कॉरपोरेशन प्रदेश के उपभोक्ताओं के घरों में लगे पोस्टपेड मीटरों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बदल रहा है। इस पूरी प्रक्रिया में पोस्ट पेड मीटर की जो सिक्योरिटी राशि पहले से पावर कॉरपोरेशन के पास जमा है, उसे कॉरपोरेशन उपभोक्ता के प्रीपेड मीटर खाते में वापस कर देगा। उस धनराशि को बिल की बकाया धनराशि में समायोजित किया जाएगा। कोई बकाया न होने की स्थिति में सिक्योरिटी धनराशि प्रीपेड बैलेंस के रूप में इस्तेमाल की जा सकेगी। इसके अलावा उपभोक्ताओं को पोस्टपेड अवधि का बकाया भुगतान एकमुश्त या किस्तों में जमा करने की सुविधा दी जाएगी। स्मार्ट प्रीपेड मीटर होने के बाद उपभोक्ताओं को निर्धारित विद्युत टैरिफ में दो प्रतिशत की छूट मिलेगी। पोस्टपेड बिल का एकमुश्त भुगतान न करने पर उसपर लेट पेमेंट सरचार्ज वसूला जाएगा...