रुद्रपुर, फरवरी 11 -- खटीमा,संवाददाता। प्रीपेड मीटर की नीति के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विद्युत वितरण खंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। कांग्रेसियों ने उपखंड अधिकारी अंबिका यादव को ज्ञापन सौंपकर इस योजना को तत्काल बंद करने की मांग की। उन्होंने कहा कि खटीमा में प्रीपेड मीटर लगाने का पुरजोर विरोध किया जाएगा। मंगलवार को कांग्रेस के पीसीसी सदस्य बॉबी राठौर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रीपेड मीटर की नीति के विरोध में विद्युत वितरण खंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर सांकेतिक धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसी भी कीमत पर प्रीपेड मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे। कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी यादव को सौंपे ज्ञापन में कहा कि क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा जो प्रीपेड मीटर की व्यवस्था लागू की जा रही है उसका कांग्रेस पार्टी कार्...