रुद्रपुर, फरवरी 13 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली के स्मार्ट मीटर को लेकर अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड रुद्रपुर शेखर त्रिपाठी ने गुरुवार को अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने इस दौरान स्मार्ट मीटर को लगाए जाने के कारण स्पष्ट किए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता स्मार्ट मीटर को लेकर भम्र की स्थिति न रहें। उन्होंने कहा कि यह प्रीपेड मीटर नहीं स्मार्ट मीटर हैं। अधीक्षण अभियंता त्रिपाठी ने बताया कि स्मार्ट मीटर नि:शुल्क लगाए जा रहे हैं। इस वर्ष तक इसमें कोई खराबी आने पर इसे संबंधित फर्म की ओर से नि:शुल्क बदला जाएगा। इसे लगाए जाने से बिजली वितरण व्यवस्था में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि प्रीपेड मीटर लगाए जाने की अभी कोई तैयारी नहीं है। भविष्य में प्रीपेड मीटर लगेंगे तो भी इसकी अनिवार्यता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में निकाय...