रुद्रपुर, फरवरी 16 -- रुद्रपुर। दो दिन पूर्व ट्रांजिट कैंप निवासी एक किशोरी अपने घर से संदिग्ध हालात में लापता हो गई। किशोरी की मां की तहरीर पर शनिवार को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। ट्रांजिट कैंप निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी कि 14 फरवरी रात साढ़े दस बजे रोजाना की तरह वह खाना खाकर सो गए। अगले दिन सुबह चार बजे उठकर देखा कि उनकी 15 वर्षीय बेटी घर पर नहीं है। उनकी सभी सम्भावित जगह और रिश्तेदारी में बेटी की खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...