धनबाद, नवम्बर 1 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं का बिल बकाया रहने पर नवंबर महीने के पहले सप्ताह से बिजली काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। लाइन विभाग के कर्मी नहीं काटेंगे बल्कि ऑटोमेटिक कटेगी। इससे लोगों को अंधेरा में रहना पड़ेगा। सहायक अभियंता सुजीत कुमार का कहना है कि बिजली बिल की राशि 50 रुपए भी माइनस में जाने पर घर की लाइट कट जाएगी। इसे बचने के लिए जितना बिल आ रहा है, उसी मुताबिक एडवांस में बिल जमा करें अन्यथा बकाया से दो-तीन सौ रुपए अधिक जमा करें। प्रीपेड में बदला जा रहा स्मार्ट मीटर जिले में तेजी से स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। कुल डेढ़ लाख घरों में यह मीटर लगाया जाएगा और उसे प्रीपेड मोड बदला जा रहा है। अब तक 91 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगाया गया। इसमें 70 हजार का बिल बनाया जा रहा है। 30 हजार स्मार्ट...