रुद्रपुर, जनवरी 28 -- बोले, चुनाव में भाजपा ने किया वादा, मतदाताओं से धोखा हुआ तो देना होगा जवाब कहा, लाइव कवरेज कर रहे पत्रकार कैसे मांग सकते रंगदारी, झूठा केस खारिज हो रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि भाजपा ने निकाय चुनाव में प्रीपेड मीटर नहीं लगने देने का जनता से वादा किया है। कहा कि अगर प्रीपेड बिजली के मीटर लगे तो भाजपा अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं से धोखा हुआ या उनको ठगा गया तो भाजपा इसके लिए जिम्मेदार होगी। कहा कि अडानी ग्रुप के सर्किल हेड ने तीन पत्रकारों के खिलाफ झूठे आरोप लगाते हुए एफआईआर कराई है। कहा कि अगर एफआईआर करानी थी तो हमारे खिलाफ कराते। हमने तो पहले ही गोदाम की वीडियो बनाकर जनता के सामने रखी थी। चुनाव प्रचार वैन में वीडियो को चलाया था। मंगलवार को आवास पर प...