नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- दक्षिण अफ्रीका के ऑफ स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर प्रीनेलान सुब्रायन का स्वतंत्र परीक्षण केंद्र ने गेंदबाजी ऐक्शन वैध पाया है। अब तक एक टेस्ट और एक वनडे मैच खेल चुके सुब्रायन का गेंदबाजी ऐक्शन पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में संदिग्ध पाया गया था। हालांकि सुब्रायन को गेंदबाजी से रोका नहीं गया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें आराम देते हुए ऑस्ट्रेलिया में आगे न खिलाने का फैसला किया और इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के लिए उनका चयन नहीं किया था। सुब्रायन का 26 अगस्त को ब्रिस्बेन में परीक्षण किया गया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के एक बयान में पुष्टि की गई कि, "उनकी सभी गेंदों में कोहनी का विस्तार आईसीसी के अवैध गेंदबाजी विनियमों के तहत अनुमत 15 डिग्री के स्तर के भीतर था।" सुब्रायन को इससे पहले भी गेंदबाजी ऐक्शन को लेकर जांच का...