हापुड़, जुलाई 9 -- नगर के दिल्ली रोड स्थित प्रीत बिहार आवासीय योजना के लोगों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम से मेरिनो कंपनी द्वारा ध्वनि एवं वायु प्रदूषण फैलाने की शिकायत की। उन्होंने मामले की जांच कराकर लोगों को राहत दिलाने की मांग की। प्रीत बिहार के लोगों ने कहा कि प्रीत बिहार आवासीय योजना से सटी मेरिनो कंपनी में दिन रात उत्पादन होता है। उत्पादन के चलते रसायन को धुएं के साथ आवासीय कालोनी में छोड़ा जाता है, जिसकी वजह से आंखों में जलन एवं सांस लेने में परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि मकान नंबर आई-42 के निवासी मुकेश कुमार की माता और उनकी पत्नि को वायु प्रदूषण के कारण टीवी की बीमारी हो गई है, जो कि संभवत प्रदूषण के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों ने हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की प्रीत बिहार आवासीय योजना में अपनी जीवनभ...