बाराबंकी, दिसम्बर 3 -- सुबेहा। स्थानीय नगर के महतेली मोहल्ले में प्रीत भोज के कार्यक्रम में पहंुचे मनबढ़ युवकों ने मंगलवार की देर शाम जमकर उत्पात मचाया। मेहमानों की पिटाई की और दूल्हे के सिर पर पत्थर से वार कर सिर फोड़ दिया। इस दौरान दबंग युवकों की पिटाई से प्रीत भोज के कार्यक्रम में शामिल होने आईं दूल्हे की बड़ी बहन, भाभी समेत कई रिश्तेदार महिलाएं व पुरूष घायल हो गए। युवकों बवाल काटने के चलते रात में कई चोटिल हुए मेहमान वापस अपने घरों को चले गए। मारपीट की घटना के बाद युवक भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। महतेली मोहल्ला निवासी गया प्रसाद के पुत्र सनी का विवाह गत 30 नवंबर को अमेठी में हुआ था, बारात एक दिसंबर को वापस लौटी। दो दिसंबर मंगलवार की शाम को घर पर ही प्रीतभोज का कार्यक्रम चल रहा...