रुद्रपुर, दिसम्बर 7 -- रुद्रपुर। रुद्रपुर के प्रीत विहार कॉलोनी में 17 नवंबर को बिजली चोरी के खिलाफ चली संयुक्त कार्रवाई में ऊर्जा निगम और विजिलेंस टीम ने तीन उपभोक्ताओं को अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल करते पकड़ा था। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उपखंड अधिकारी अन्नू अरोरा और सहायक अभियंता पुनीत कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई थी। टीम ने कॉलोनी निवासी रवि कुमार, ज्ञाना देवी और चेतन कुमार को एलटी लाइन से क्रमशः 0.448, 0.074 और 0.515 किलोवाट बिजली चोरी करते पाया। मौके पर सभी के कनेक्शन काटकर तार सीज किए गए। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि अवर अभियंता शुभम कुमार की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...