बिजनौर, जनवरी 14 -- 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स वालीबॉल प्रतियोगिता में लोकप्रिय इंटर कॉलेज केलनपुर के छात्र प्रीत तोमर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक गोल्ड मेडल प्राप्त कर विद्यालय, जनपद एवं मंडल का नाम रोशन किया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता पोंटा साहिब, जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। उल्लेखनीय है कि प्रीत तोमर मुरादाबाद मण्डल से एकमात्र खिलाड़ी रहे, जिन्होंने इस नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इससे पूर्व स्टेट स्कूल गेम्स वॉलीबॉल प्रतियोगिता, शिवली इंटर कॉलेज, आज़मगढ़ में आयोजित हुई थी। जिसमें उत्कृष्ट खेल के आधार पर प्रीत तोमर का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ था। नेशनल प्रतियोगिता से स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय लौटने पर छात्र प्रीत तोमर का विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ स्वाग...