लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- रोटरी क्लब लखीमपुर के सत्र 2025-26 का पद ग्रहण समारोह एक होटल में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल व रोटरी जोन 16 के सहायक मंडलाध्यक्ष मुकेश सक्सेना उपस्थित रहे। क्लब की नई अध्यक्ष प्रीती सिंह ने नई कार्यकारणी का परिचय कराया और भावी योजनाओं को बताया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण सुरक्षा और निर्धन बालिकाओं के विवाह, स्वच्छ शीतल जल उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा। सचिव अरुणा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूनम आगा, उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, अध्यक्ष निर्वाचित अमिताभ निगम, सहसचिव सुरेश अग्रवाल व कार्यकारी सचिव अरुण सिंह को बनाया गया। क्लब के ट्रेनर डीएन मालपानी, पवन कुमार शुक्ला, पीआरओ नरेश अग्रवाल व ऑडिटर के पद पर पूर्वाध्यक्ष रवि भूषण साहनी चुने गए। इसके अलावा रोटरी क्लब गोल...