नई दिल्ली, जून 6 -- IPL 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस हार के बाद टीम की को-ओनर और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की। उन्होंने अपनी टीम, सपोर्ट स्टाफ और फैंस का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और वादा किया कि अगली बार उनकी टीम ट्रॉफी जीतने के लिए ज़रूर लौटेगी। प्रीति ने इंस्टाग्राम पर टीम की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "जैसा हम चाहते थे वैसा अंत नहीं हुआ, लेकिन सफर बेहद शानदार रहा। ये एक रोमांचक, प्रेरणादायक और मनोरंजक सीज़न था। मुझे गर्व है हमारी यंग टीम पर, हमारे शेरों ने पूरे टूर्नामेंट में जिस जज़्बे और हिम्मत के साथ खेला, वो काबिले तारीफ है।" उन्होंने अपनी टीम के कप्तान को "सरपंच" कहते हुए उनकी अगुवाई की तारीफ की और खास...