नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- पंजाब किंग्स ने IPL 2025 में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है। ऐसे में प्रीति जिंटा अपनी टीम से बहुत खुश हैं। खासकर युजवेंद्र चहल से। दरअसल, पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के मुंह से जीत छीन ली थी और इसमें युजवेंद्र चहल ने अहम किरदार निभाया था। ऐसे में प्रीति जिंटा ने उनकी तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर उनके लिए लंबा-चौड़ पोस्ट शेयर किया है। गुरुवार के दिन प्रीति ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर चहल के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में प्रीति, अंडर-19 टीम के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इस टीम में चहल भी दिखाई दे रहे हैं। अगली तस्वीर में वह चहल को गले लगाती दिख रही हैं। वहीं तीसरी तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते ह...