नई दिल्ली, मई 11 -- भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 के मैच रद्द कर दिए गए थे। अभी ये मैच दोबारा शुरू नहीं हुए हैं। शुक्रवार को धर्मशाला में आईपीएल का मैच खेला जा रहा था, लेकिन बारत-पाकिस्तान तनाव के चलते मैच को बीच में ही रोक दिया गया था। स्टेडियम खाली करवा दिया गया था। उस दिन स्टेडियम में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी मौजूद थीं। अब प्रीति जिंटा ने फैंस को जानकारी दी है कि वो घर पहुंच गई हैं। साथ ही, उन्होंने अपने फैंस से माफी भी मांगी है।प्रीति जिंटा ने लिखा पोस्ट प्रीति जिंटा ने रविवार दोपहर अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट लिखकर फैंस को जानकारी दी कि वो अपने घर पहुंच गई हैं। साथ ही, उन्होंने इस पोस्ट में अपने फैंस से तस्वीर ना खिंचवा पाने पर माफी भी मांगी है। प्रीति ने लिखा- "पिछले कुछ क्रेजी दिनों के बाद आखिरकार घर आ गई हूं। भारतीय ...