नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- इस समय रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर की छाई हुई है। आम ऑडियंस के साथ सेलेब्रिटीज भी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का नाम शामिल हो गया है। प्रीति फिल्मों में बेशक नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन एक्ट्रेस फिल्मों से जुड़ी जरूर हुई हैं। प्रीति ने आज समय निकाल कर थिएटर में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना की फिल्म धुरंधर देख डाली। एक्ट्रेस ने फिल्म में नजर आए एक्टर्स और मेकर्स की तारीफ करते हूयते पोस्ट शेयर किया है।प्रीति जिंटा ने की धुरंधर की तारीफ प्रीति ने फिल्म के एक सीन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "आज का दिन शानदार रहा। लंबे समय बाद मैंने पति के साथ दोपहर के शो में कोई फिल्म देखी है। और वाह क्या शानदार फिल्म थी। बिना किसी कमियों वाली परफॉरमेंस से भरी हुई फिल्म। फिर चाहे रणवीर सिंह, अक्षय...