नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 के 37वें मैच में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को 7 विकेट से धूल चटाई। आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को पंजाब के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने मुल्लांपुर के मैदान पर 158 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 54 गेंदों में नाबादा 73 रन बनाए। उनके बल्ले से सात चौके और एक सिक्स निकला। कोहली शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने। मैच के बाद कोहली ने पीबीकेएस की मालकिन प्रीति जिंटा से मुलाकात की, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। यह वीडियो पीबीकेएस ने सोमवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली आरसीबी की जीत के बाद पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे हैं। तभी प्रीति वहां आ जाती हैं। कोहली उनसे विनम्रतापूर्वक मिलते हैं। वह पहल...