नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर आस्क मी एनीथिंग सेशन किया। उन्होंने लिखा, "लगता है कि ये #pzchat (प्रीति जिंटा चैट) के लिए एकदम सही दिन है! क्या आप किसी खास विषय पर बात करना चाहेंगे या चैट क्रिकेट पर केंद्रित होनी चाहिए क्योंकि आईपीएल चल रहा है?" इसके बाद, प्रीति ने फैंस के सवालों के जवाब देने शुरू किए। उन्होंने श्रेयस अय्यर और विराट कोहली की खूब तारीफ की।श्रेयस अय्यर के बारे में क्या कहा? सोशल मीडिया यूजर ने पूछा, 'श्रेयर के बारे में आपकी क्या राय है? वह कैसे इंसान और कप्तान हैं?' प्रीति ने लिखा, 'श्रेयस बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं और एक बेहतरीन कप्तान हैं। एक खिलाड़ी के रूप में उनका नजरिया बहुत ही एग्रेसिव होता है, लेकिन बातें बहुत प्यारी-प्यारी करते हैं।। हम बहुत खुश हैं कि वह पंजाब किंग्स के कप्तान हैं।' S...