नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने ऑफिशियली अपने बच्चों की तस्वीरें फैन्स को नहीं दिखाई हैं। लोग अक्सर वामिका और अकाय की झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं। अब विराट कोहली और प्रीति जिंटा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें प्रीति हाथ में फोन लिए हैं और विराट उन्हें कुछ बता रहे हैं। कई फैन्स को लग रहा है कि विराट अपने बच्चों की तस्वीर या वीडियो क्लिप प्रीति को दिखा रहे हैं।लोगों को पसंद आया क्यूट मोमेंट वायरल क्लिप्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मैच के बाद का है। इसमें प्रीति विराट को बधाई देती दिखती हैं। इसके बाद प्रीति बड़े प्यार से फोन देख रही होती हैं। विराट कुछ बोलते हैं तो प्रीति जोर से हंसने लगती हैं। लोग विराट और प्रीति के बीच इस बातचीत को क्यूट मोमेंट बता रहे हैं। वहीं कई लोग गेस करने क...