बक्सर, जून 20 -- सिमरी, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने विधि व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर कई थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया था। तिलकराय के डेरा थाना में पदस्थापित नए थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने पदभार संभाल लिया। बता दें कि, प्रीति कुमारी इसके पहले अभियोजन शाखा पुलिस कार्यालय बक्सर में पदस्थापित थीं। नये थानाध्यक्ष के सामने शराब माफियाओं पर नकेल कसना चुनौती होगी। तिलकराय राय के डेरा थाना क्षेत्र की सीमा उत्तर प्रदेश से सटी है। शराब माफिया के लिए यह इलाका भौगोलिक दृष्टिकोण से सुरक्षित माना जाता है। नये थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताया कि शराब कारोबारियों पर नकेल कसना प्राथमिकता है। आमजनों से मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित किया जाएगा। वहीं, आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्...