बिहारशरीफ, जुलाई 5 -- प्रीति की सफलता से गांव में खुशी, बनी युवाओं की प्रेरणा फोटो: प्रीति: प्रीति कुमारी। अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड के मालती गांव निवासी राजेश यादव की पुत्री प्रीति कुमारी ने पॉलिटेक्निक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। खेती-किसानी से जुड़े पिता और गृहिणी मां की यह बेटी सरकारी विद्यालय से पढ़ाई कर संघर्षों के बावजूद आगे बढ़ी है। परिजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी साझा की। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सूर्यकांत सिंह कांत ने प्रीति को बधाई देते हुए कहा कि वह उन बेटियों के लिए मिसाल है जो सीमित संसाधनों में भी बड़े सपने देखती हैं। प्रीति की मेहनत, लगन और आत्मविश्वास ने यह साबित कर दिया कि मुश्किल हालात भी मंजिल की राह नहीं रोक सकते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...