वाराणसी, जनवरी 1 -- वाराणसी। राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी प्रीति और काजल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुरुवार को जिला स्तरीय आमंत्रण बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में इंपीरियल क्लब ने वीनस क्लब को 28-6 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। परमानंदपुर मिनी स्टेडियम में खेले गए मैच में इंपीरियल क्लब की टीम ने तेज शुरुआत की। राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रीति और काजल ने बाएं छोर से वीनस क्लब की डिफेंस लाइन को चकमा देकर कई गोल किए। हॉफ टाइम तक इंपीरियल क्लब 14-2 से आगे रही। दूसरे हाफ में इंपीरियल ने बेहतरीन खेल जारी रखा। मैच समाप्त होने की जब लंबी सीटी बजी उस समय इंपीरियल 28-6 से विजयी रही। इंपीरियल क्लब की ओर से प्रीति और काजल ने 12-12 और कोमल ने चार गोल किए। वीनस क्लब की ओर से सुषमा, चांदनी और प्रिया ने दो-दो गोल किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...