प्रयागराज, नवम्बर 25 -- प्रयागराज। शहर में शादियों की धूम मची है। हर तरफ शहनाइयां बज रही हैं। शादी-समारोह की खुशियों के बीच सोमवार को कीडगंज की रहने वाली तनु प्रीतिभोज के दिन अपनी बारात लेकर मुठ्ठीगंज स्थित ससुराल पहुंची। पारंपरिक बाजों और मांगलिक गीतों की गूंज के साथ दूल्हे रजत के घर पहुंचने पर बारात का दूल्हे के परिवार और रिश्तदारों ने स्वागत किया। प्राइवेट नौकरी करने वाले राजेश जायसवाल की पांच बेटियां हैं उनके बेटा कोई नहीं है। लेकिन उनकी इच्छा थी कि बेटी की शादी बेटे की तरह करूंगा। इसी अभिलाषा को पूरी करने के लिए उन्होंने बाकायदा कार्ड छपवाया जिसमें लिखवाया कि हमारी बेटी की बारात। सोमवार को शाम छह बजे बारात काजल सिनेमा से शुरू हुई, जिसमें तनु रथ पर सवार होकर ससुराल पहुंची। बारात में तनु की चार बहनें, रिश्तेदार समेत 100 से अधिक लोग शाम...