मुरादाबाद, जून 20 -- फोटो 3 फॉलोअप:: ठाकुरद्वारा,संवाददाता। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने मुस्लिम इंटर कॉलेज के प्राधिकृत नियंत्रक शान-ए-आजम को हटाकर निरीक्षक संस्कृत विद्यालय प्रीतम सिंह को मुस्लिम इंटर कॉलेज का प्राधिकृत नियंत्रक बनाया है। शुक्रवार को पूर्व अध्यक्ष हाजी रफीक सैफी और प्रबंधक हाजी मुख्तार सैफी की मौजूदगी में उन्होंने चार्ज ग्रहण कर लिया। मुस्लिम इंटर कॉलेज में अनियमितताओं का आरोप लगाकर पूर्व पालिका सभासद कयूम अंसारी ने शिकायत की थी। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने जांच के आदेश देते हुए राजकीय हाई स्कूल कुचावली के प्रधान अध्यापक शान-ए-आजम को मुस्लिम इंटर कॉलेज का प्राधिकृत नियंत्रक मनोनीत कर दिया था। हाजी रफीक सैफी पूर्व अध्यक्ष ने शाने आजम के खिलाफ संयुक्त शिक्षा निदेशक से शिकायत की, तो उन्होंने पाया कि शान-ए-आज़म समय से जांच नहीं कर...