मुजफ्फर नगर, मार्च 17 -- गांव भुवापुर में डीपीआरओ के आदेश पर ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत सदस्य प्रीतमसिंह को कार्यवाहक प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी गई। खंड मोरना क्षेत्र के गांव भुवापुर के 55 वर्षीय ग्राम प्रधान राणा प्रताप का गत 10 फरवरी को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। सोमवार को एडीओ पंचायत योगेश्वर दत्त त्यागी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत के भवन में ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें विकास कार्यों के संचालन के लिए एक पंचायत सदस्य को प्रधान के दायित्वों की जिम्मेदारी देने पर विचार किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य ओमपाल ने सदस्य प्रीतम सिंह का नाम पेश किया। जिस पर सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अपनी सहमति जताई। बैठक में सचिव योगेश धीमान, पंचायत सहायक अर्चित, नरदेव चौहार, भानसिंह...