देहरादून, अप्रैल 28 -- कांग्रेस 30 अप्रैल को प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली के लिए विधानसभावार तैयारी कर रही है। सोमवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ रैली को लेकर रणनीति बनाई। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में रैली में शामिल होने की अपील की। चंद्रबनी चौक, सुभाषनगर में आयोजित बैठक में प्रीतम सिंह ने कहा कि संविधान हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था, समानता और न्याय की नींव है। यह न केवल एक कानूनी दस्तावेज़ है, बल्कि सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता और मौलिक अधिकारों की गारंटी देने वाला एक जीवंत प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेतृत्व और उनके परिवारों को झूठे मामलों में फंसा रही है। पूर्व विधायक राजकुमार ने हमारी...