बलरामपुर, अक्टूबर 5 -- बलरामपुर,संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले शुभता के संदेश को हर नारी व बेटी तक पहुंचाने के लिए रविवार को महिला पुलिस की जवान सड़कों पर उतरी। रन फॉर इंपावरमेंट प्रतिस्पर्द्धा में महिला जवानों ने बढ़चढ़कर हिस्सा ही नहीं लिया बल्कि दौड़ में आगे निकलने को लेकर महिला जवानों के चेहरों पर सशक्त, सक्षम व स्वावलंबन संग दृढ़ता का संकल्प भी झलकता दिखा। भले इस दौड़ में सभी पहले पायदान पर नहीं पहुंची, लेकिन उनका ही आत्मविश्वास मजबूत नहीं हुआ,बल्कि छतों, दरवाजों व खिड़कियों से निहार रहीं हजारों बेटियों व नारियों में भी कुछ कर गुजरने का जज्बा बढ़ा है। सड़कों पर दमदार उपस्थिति संग नारी शक्ति का संदेश देने के लिए उतरी महिलाओं की दौड़ प्रतियोगिता में महिला थाना में आरक्षी के पद पर तैनात प्रीतम यादव को सर्वश्रेष्ठ धावक के ...