रिषिकेष, जनवरी 31 -- उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से मार्च माह में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 आयोजित किया जाएगा, जिसको लेकर शुक्रवार को जीएमवीएन में तैयारियां शुरू करने को लेकर चर्चा की गई। गढ़वाल मंडल विकास निगम निदेशालय में हुई बैठक में ग्लोबल योग एलायंस के अध्यक्ष और पूर्व आईएएस योगाचार्य डॉ. गोपाल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से मुनिकीरेती स्थित गंगा रिसॉर्ट के निकट स्वामीनारायण योगा घाट पर मार्च माह में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी यह आयोजन होना है। उन्होंने कहा कि ऋषि-मुनियों ने इसी गंगा तट पर योग की कई विधाओं को हासिल कर योग को मानव मात्र के कल्याण के लिए प्रस्तुत किया। ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी ने कहा कि योग पद्धति हमारी सनातनी संस्क...