भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल द्वारा रविवार को एक निजी होटल में 21वें पदस्थापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रथम उपजिलापाल संगीता नंदा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान क्लब ने अपने परिवार में चार नए सदस्यों को शामिल किया, जिन्हें पूर्व जिलापाल प्रकाश नंदा ने लायनवाद की शपथ दिलाई। वहीं जिलापाल गणवंत कुमार मल्लिक की देखरेख में वर्ष 2025-26 की नई कार्यसमिति में प्रीतम कुमार को अध्यक्ष, सीए राकेश खेमका को सचिव, वैभव बजाज को कोषाध्यक्ष और विशाल बाजोरिया, अमन शर्मा एवं शिखा सिंघानिया को उपाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। द्वितीय उपजिलापाल अविनाश कुमार ने क्लब के सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया। पूर्व जिलापाल अनुपम सिंघानिया एवं बिनोद अग्रवाल ने भी क्लब की ...