देवरिया, अगस्त 17 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जंगल पिपरा गांव में शनिवार को पारंपरिक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नेपाल के प्रीतम पहलवान ने कानपुर के सन्तोष पहलवान को आसमान दिखा दिया। विधायक जयप्रकाश निषाद ने फीता काटने और अखाड़ा का पूजन करने के बाद पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। इस दौरान गौरीबाजार के प्रमुख प्रतिनिधि विश्वविजय निषाद, भाजपा नेता संगम धर द्विवेदी, जितेन्द्र गुप्ता, राजीव गुप्ता, कोतवाल विनोद कुमार सिंह, रामलक्षन चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य, धीरज तिवारी आदि ने भी पहलवानों का हाथ मिलवाया। बगहां के पहलवान राहुल ने गोरखपुर के लकी को चित कर दिया। गोपालगंज के इरफान पहलवान ने अयोध्या के भोला यादव का पटखनी दी। राजी राजधानी के प्रियांशु पहलवान ने कुन्दन थरेसरा को, अनन्या ...